IMG 20240526 231815 removebg preview

खरीदी केंद्र में घोटाला, खाद्य विभाग के अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई, अवकाश पर रहे पटवारी को किया निलंबित

भोपाल। मध्यप्रदेश के अधिकारी अपने संबंधों को निभाने में छोटे कर्मचारीयों पर कार्रवाई कर घोटालों की जांच प्रभावित करने में माहिर हो गये है । ताजा मामले में सिवनी जिले के एक खरीदी केंद्र में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में हैरानी की बात यह है कि जहां जिम्मेदारी खाद्य विभाग के अधिकारियों की बनती थी, वहां कार्रवाई करते हुए एक निर्दोष पटवारी को निलंबित कर दिया गया।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह पटवारी घटना के समय अवकाश पर था, क्योंकि वह एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बावजूद बिना गहन जांच के उस पर निलंबन की कार्रवाई कर दी गई।1742623115 picsay

Scroll to Top