Dr Narottam Mishra

नरोत्तम मिश्रा को बनाया जा सकता है भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल । मध्य प्रदेश में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए एक अदद काबिल नेता की तलाश अब खत्म होने पर है. माना जा रहा है कि होलाष्टक लगने से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान के मध्य प्रदेश दौरे के साथ ये प्रक्रिया तेज होगी. फिलहाल जिन नेताओं के नाम इस रेस में उनमें लंबे समय से हाशिए पर चल रहे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम फिर सुर्खियों में आ गया है. बीते दिनों नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता उनके निवास पर पहुंचे थे.

हालांकि इस बीच वीडी शर्मा से लेकर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल तक दिल्ली दौड़ लगा चुके हैं. बाकी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के ठीक पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे को भी इस चुनाव में अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.

कब हो सकता है प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का एलान

मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान अब जल्दी होता दिखाई दे रहा है. असल में पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से ये एलान आगे बढ़ा था, लेकिन अब माना जा रहा है कि जनवरी में हो जाने वाला ये ऐलान अब आगे बढ़ते-बढ़ते मार्च में हो ही जाएगा. जानकारी के मुताबिक होलाष्टक लगने से पहले ही यानि मार्च के पहले सप्ताह में बीजेपी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती थी.

वजह ये है कि 20 मार्च से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में सभी कार्य लोकतांत्रिक तरीके से और निश्चित कार्यप्रणाली के साथ संपन्न होते हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया भी अपने नियत समय पर पूरी हो जाएगी. जो नाम होगा वो आपके सामने आ जाएगा.”

नरोत्तम का नाम अचानक क्यों हुआ मजबूत

सियासी गलियारों में अचानक से पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम बीजेपी अध्यक्ष के लिए पहले नंबर पर आ गया है. इनके पहले तक बैतूल से पार्टी के विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे मजबूती में था. बीते कुछ हफ्तों में नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर सियासी सरगर्मी बढ़ी. कैलाश विजयवर्गीय से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों की नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हुई. प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा भी हुआ. उनके लौटने के बाद से ही अचानक डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए जोर पकड़ गया.

नरोत्तम मिश्रा को मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी?, घर पर क्यों लग रहा भाजपा नेताओं का जमावड़ा?

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं, “बीजेपी में किसी भी नाम का सुर्खियो में आ जाना हमेशा इस बात की गारंटी नहीं होता कि वो नाम तय है, बल्कि मध्य प्रदेश राजस्थान में जिस तरह से पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम पर चौंकाया है, उसके बाद से तो कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस दौड़ में कौन सबसे मजबूत है. उन्होंने कहा कि लेकिन ये सही है कि मार्च महीने के खत्म होने से पहले तक मध्य प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाना चाहिए.”

Scroll to Top