1740120097981700 1

नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली फिर सफलता, 10.5 किलो गांजा 1 अल्टो कार, 2 मोटर सायकल के साथ 3 गिरफ्तार

हरदा (सार्थक जैन)। हरदा जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के नशे के माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जो कि पुलिस की सजगता का ही परिणाम है । आज फिर पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा 10.5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 लाख 26 हजार रुपये व 02 मोटर सायकल, 01 कार जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की।IMG 20250216 WA0357

मामाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20/02/25 को थाने पर मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनमे से एक व्यक्ति लाईट काले रंग की जेकेट व काला पैंट पहने है जो लाल रंग की प्लेटीना मोटर सायकल क्रमाक MP47MK8754 व दूसरा व्यक्ति जो पीले रंग की सफेद काले रंग की पट्टी बाली टीशर्ट व काले रंग का लोवर पहने है जो सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41 CA1528 खडी कर दोनो व्यक्ति अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजा खरीदने बैचने के लिए ग्राम जोगा साल्याखेडी के रास्ते बैंक वाटर के पास जंगल में खडे है सूचना को गंभीरता से लेते हुए हंडिया पुलिस द्वारा टीम गठित कर विवेचना समाग्री के साथ रवाना होकर मुखबीर व्दारा बताये गये स्थान साल्याखेडी रोड ग्राम जोगा बैंक वाटर पास जंगल में मूखबीर द्वारा बताये हुलिया के दो व्यक्ति जिनमे से एक व्यक्ति लाईट काले रंग की जेकेट व काला पैंट पहने है जो लाल रंग की प्लेटीना मोटर सायकल क्रमाक MP47MK8754 व दूसरा व्यक्ति जो पीले रंग की सफेद काले रंग की पट्टी बाली टीशर्ट व काले रंग का लोवर पहने है जो सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41 CA1528 के अलावा एक अन्य व्यक्ति जो सफेद रंग का कुर्ता पजामा जिसकी दाढी बढ़ी हुई एव मोटर सायकल क्रमाक MP41 MD9186 लाल रंग की पेशन प्रो वाहन खडी थी जो पुलिस को देखकर तीनो व्यक्ति भागने कोशिश करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी पकडे मुखबीर तीनो व्यक्तियो को अभिरक्षा मे लेकर प्रथक प्रथक नाम पता पूछा पहले व्यक्ति ने अपना नाम राकेश पिता शंकर बछानिया जाति कोरकू ठाकुर उम्र 30 साल निवासी जोगा का होना बताया एव मोटर सायकल प्लेटीना लाल रंग क्रमाक MP47MK8754 अपनी होना बताया एव दूसरे ने अपना नाम आबिद पिता सकूर खा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास ने सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41 CA1528 अपनी होना बताया एव तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बहीद पिता छितू खा जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास ने मोटर सायकल क्रमाक MP41 MD9186 लाल रंग की पेशन प्रो अपनी होना बताया। आरोपी राकेश बछानिया पिता शंकर बछानिया उम्र 30 साल निवासी जोगा के कब्जे से 02 किलो गांजा, एक मोटर सायकल प्लेटीना लाल रंग की क्र. MP47MK8754 व एक एन्ड्राईड मोबाईल आरोपी आबिद खा पिता सकूर खा उम्र 34 निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास के कब्जे से किलो गांजा, एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41CA1528 व एक एन्ड्राईड मोबाईल, एक इलेक्ट्रानिक तौल काटा व आरोपी बहीद पिता छितू उम्र 36 निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम गाजा, लाल रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल क्रमाक MP41 MD9186 व एक एन्ड्राईड मोबाईल जप्त किया गया इस प्रकार तीनो आरोपियो के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गाजा कीमती 126000 रूपये का जप्त कर घटना में प्रयक्त वाहन 02 मोटर सायकल व 01 कार इलेक्ट्रानिक तौल काटा व तीन नग एनराईड मोबाईल कुल मशरूका 4,66,000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गाया बाद तीनो आरोपियो गिरफ्तार किया गया बाद आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमाक 64/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. रामप्रसाद कवरेती, उनि अशोक अहिरवार, प्रआर 128 कंचन राजपूत, प्रआर 368 दीपक जाट, आर 86 नितेश कुशवाह की रही।

Scroll to Top