हरदा । जिले में आयोजित खेलो एमपी टूर्नामेंट में इंपीरियल पब्लिक स्कूल खिड़कियां की छात्रा माही इरलावत , आंचल दरबार, पूर्वी सोनेर, खुशबू राजपूत द्वारा अंडर 17 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले की टीम में अपना नाम दर्ज किया। विद्यालय के खेल शिक्षक विकास सोलंकी के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन कर सभी छात्राओं ने विद्यालय को गौरान्वित किया।
विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देकर उन्हें हर संभव सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करने वाले विद्यालय के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दरबार, प्रमोद सिंह जरखड़िया , डॉ अखिलेश सिंह,मूरत सिंह तोमर, बद्री प्रसाद पटेल, शंकर सिंह पटेल , विजय खड़वाडीया, राम खड़वाडीया एवं प्राचार्य नितिन जाधव ने सभी छात्राओं की जीत पर स्वयं को गौरान्वित महसूस करते हुए सभी छात्रों को बधाइयां दी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा भी प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाकर सभी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की।












