हरदा। जिले की खिलाड़ीयों ने फिर अपनी प्रतिभाओं का लोह मनवाते हुए ओपन 57 वीं सिनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में हरदा टीम के बालक बालिकाओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है । दो खिलाड़ी पलक उईके और आयुष उईके का राष्ट्रीय खो खो टीम में चयन हुआ ।
खो खो कल्याण संघ के संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 57वीं सीनीयर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता 26 से 28 मार्च तक जबलपुर मे संपन्न हुई, जिसमें खो खो कल्याण संघ हरदा टीम के बालक बालिकाओं ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया । बालक टीम का कप्तान सचिन बरखडे और बालिका टीम की कप्तान पलक उईके थे । टीम के साथ खेल विभाग की मोनिका मेहता मैनेजर पूजा बिश्नोई ने बताया कि हरदा टीम का प्रदर्शन देखते हुए बालिका वर्ग में पलक उईके और बालक वर्ग में आयुष उईके का राष्ट्रीय खो-खो टीम में चयन हुआ ।यह प्रतियोगिता 31 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी उड़ीसा में संपन्न होगी।
इस उपलब्धि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी उमा पटेल नेहरू युवा केंद्र अधिकारी मोनिका चौधरी रामनिवास जाट संदीप पटेल सलमा खान, नितेश बादर गिरजा शंकर राजपूत आनंद तिवारी राजेश विलिया,बसंत राजपूत नीरज लाठी, सौरभ तिवारी तरुण लुनिया, संदीप जोशी, संदीप सौदे, लोकेंद्र राजपूत, पूजा बिश्नोई, सौरभ बरखडे, सुनील सेंगवा,अमित चार पुरुषोत्तम, हेमलता मंडराई, सभी खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की।