टिमरनी। नगर के प्रसिद्ध रिद्धी सिद्धी पब्लिक स्कूल एवं किडज़ी स्कूल, टिमरनी द्वारा वार्षिक समारोह (एनुअल फ़ंक्शन) का भव्य आयोजन कल 30 दिसम्बर को किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निशा सुनील दुबे, श्रीमती प्रीति हिमांशु बंसल एवं श्रीमती कल्पना योगेंद्र मौर्य शामिल हुईं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसी दौरान विद्यालय की संचालिका श्रीमती रजनी प्रखर जैन ने बताया कि वार्षिक समारोह की तैयारियाँ विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही थीं, जिनके लिए बच्चों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।












