टिमरनी । नगर परिषद टिमरनी के वार्ड नंबर 04 में रैन बसेरा भवन के पास मंडी रोड से सनराइज स्कूल तरफ जाने वाले मार्ग पर 2.78 लाख की लागत से बनने वाले रैंप और नाली के निर्माण का कार्य आज प्रारंभ हुआ। निर्माण कार्य के प्रारंभ के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज एवं पार्षद प्रीति हिमांशु बंसल के द्वारा भूमि पूजन किया गया।
प्रस्तावित रैंप और नाली की मांग पिछले कई वर्षों से वार्डवासियों द्वारा की जा रही थी। रैंप के निर्माण होने से सनराइज स्कूल के आसपास और पीछे की गलियों में रहने वाले रहवासियों को अपने वाहन ले जाने में सुविधा रहेगी। भूमि पूजन के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, पार्षद प्रीति बंसल, एडवोकेट हिमांशु बंसल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर तिवारी, योगेश दुबे शिक्षक, ठेकेदार रूपकुमार काले, सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।











