InCollage 20251223 160942575

गौसेवा की अनूठी मिसाल : मृतक गाय की गौसेवकों ने गाजे बाजे के साथ शवयात्रा निकाल किया अंतिम संस्कार

हरदा जिले के टिमरनी में गौसेवकों ने अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए मृतक गाय की गाजे बाजे के साथ शवयात्रा निकाली ओर अंतिम संस्कार संपन्न किया । इस इस गाय का एक्सीडेंट सितंबर माह में हुआ था, जो की बुरी तरीके से घायल हो गई थी यह गाय कंकाली धाम देवी परिवार की है जिसका भरण पोषण पंकज कौशल के यहां उनके द्वारा किया जा रहा था।

इस हादसे की सितंबर में थाने में रिपोर्ट की गई थी लेकिन उस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 4 महीने बीमार रहने के बाद गाय कल रात को शांत हो गई जिसकी सूचना टिमरनी थाने को दी गई एवं पीएम करा कर कंकाली धाम देवी दरबार के कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ शवयात्रा निकाल गौ सेवा के माध्यम से मुक्तिधाम के समीप गड्ढा खोदकर उसका अंतिम संस्कार किया ।

इसमें कंकाली धाम के गुरु पुन्नू महाराज के द्वारा यह कार्यक्रम कराया गया,साथ में पंकज कौशल, अमित श्रीवास्तव, आनंद रहड़वा,पार्षद पुनीत जायसवाल, सल्लू, चिंटू,निखिल कौशल, जितेन्द्र, शैलेन्द्र भाटी ,ॠषी चंदेल, प्रशांत, तरुण एवं कंकाली धाम के अन्य सदस्य उपस्थित मौजूद रहे।

Scroll to Top