हरदा। करणी सेना के जनक्रांति आंदोलन को लेकर हरदा पुलिस की बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था एवं फ्लैग मार्च आज नगर में निकला । कल दिनांक 21 दिसंबर 2025 को करणी सेना द्वारा आयोजित प्रस्तावित जनक्रांति आंदोलन के दृष्टिगत जिला हरदा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था, शांति एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारियाँ की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में जिले में 05 लेयर (पाँच स्तरीय) पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जो आंदोलन स्थल नेहरू स्टेडियम से लेकर जिले के समस्त एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट्स तक प्रभावी रूप से तैनात की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 10 जिलों का पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (SAF) की एसएएफ की कई कंपनियाँ, क्यूआरएफ (QRF), एसटीएफ तथा यातायात पुलिस सहित कुल लगभग 1500 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं ड्रोन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को समय रहते चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, लगभग 1500 पुलिस कर्मियों का बल रिज़र्व में रखा गया है, वहीं समीपस्थ जिलों में भी अतिरिक्त रिज़र्व बल अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बल उपलब्ध कराया जा सके।
सुरक्षा एवं आमजन में विश्वास बहाली के उद्देश्य से हरदा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जो पुलिस कंट्रोल रूम हरदा से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, अस्पताल चौराहा, एक्सीलेंस स्कूल, नायरा पेट्रोल पम्प, गुर्जर बोर्डिंग, तेजाजी चौक, पुराना चौधरी अस्पताल, काली मंदिर, परशुराम चौक, सब्जी मंडी, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुआ।
आंदोलन स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, पिकेट, पेट्रोलिंग एवं यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की गई है। आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे जारी यातायात निर्देशों का पालन करें किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात थाना के फोन न. 07577-222104 पर संपर्क करें ।











