H Tower vagon 2154874 1763881835320

हरदा में टावर वैगन हुई बे-पटरी, रेल यातायात पांच घंटे प्रभावित

हरदा । जिला मुख्यालय के रेलवे डबल फाटक के पास आज सुबह डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई, जिससे करीब पांच घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे स्टेशन के डबल फाटक के पास बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जब डाउन ट्रैक पर एक ओएचई टावर वैगन अचानक पटरी से उतर गई। सुबह करीब 7:30 बजे हुई इस घटना के बाद मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सुबह हुई इस घटना के कारण मुंबई से इटारसी दिशा में जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं। हरदा में केवल दो लाइनें होने के कारण डाउन ट्रैक बंद हो गया, जिससे एक दर्जन से अधिक ट्रेनें देर से चलीं। इनमें मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल रहीं।

टावर वैगन के पटरी से उतरने के तुरंत बाद डाउन लाइन पर रेल यातायात रोक दिया गया और कई ट्रेनों को हरदा स्टेशन के बाहर ही रोकना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 100 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बहाली कार्य शुरू किया। घटना के करीब साढ़े 6 घंटे बाद वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया।

Scroll to Top