जबलपुर । संभागीय पेंशन कार्यालय से पीड़ित आवेदक किशोर कुमार झारिया सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर द्वारा पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात दूसरी पत्नी का नाम पारिवारिक पेंशन में नॉमिनी में जुड़वाने हेतु संभागीय पेंशन कार्यालय जबलपुर में सहायक पेंशन अधिकारी सचिन कुमार झा से मिला। उक्त काम करने के, बदले में ,रिश्वत के रूप में ₹10000 की मांग की थी। आरोपी को आज जबलपुर लोकायुक्त दल ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय के अंदर 10 हजार घूस के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।
सहायक पेंशन अधिकारी सचिन कुमार झा लंबे समय से सेवानिवृत्ति कर्मचारियों से मोटी रकम घुस के रूप में लेते चले आ रहे थे और पेंशन कर ले बंद होने की धमकी देकर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों को एक मस्त बड़ी रकम की मांग करते थे इतना ही नहीं जबलपुर जिले के हर विकासखंड में उन्होंने अपने दलालों के रूप में लोग चिन्हित करके रखे थे। मुख्य दलाल यदि बाबू नहीं मिला तो शिक्षकों को दलाल बनाकर उनका टेलीफोन पर घूस की रकम बात कर मी को हैंडल करने की बात करते थे। सेवानिवृत्ति पीड़ित कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा सचिन कुमार झा की बिहार में ज्यादा चल संपत्ति की जांच की भी मांग की गई है।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में दल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति,निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया एवं लोकायुक्त का दल मौजूद था।












