हरदा – शहर के युवा भाजपा नेता, गौ सेवक एवं समाजसेवी सुयोग सोनी को भारत सरकार के रेल मंत्रालय की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल की सहमति से केन्द्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके द्वारा रेल मंत्रालय में की गई अनुशंसा से हुई है।
समिति के सचिव एवं रेलवे के उप महाप्रबंधक अनुराग पांडेय जबलपुर ने सुयोग सोनी की नियुक्ति का पत्र जारी किया है। सुयोग सोनी का कार्यकाल दो साल का रहेगा। इस दौरान वे रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठकों में यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं समस्याओं के समाधान को लेकर सुझाव दे सकेंगे। श्री सोनी कि नियुक्ति पर ईष्ट मित्रों एवं भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।












