IMG 20250902 WA0212

नर्मदापुरम-टिमरनी के बीच 1370 करोड़ से बनेगा दो लेन मार्ग : मुख्यमंत्री

भोपाल। उज्जैन में आने वाले सिहंस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर आज कैबिनेट में दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। उज्जैन में हरिफाटक रेलवे क्रासिंग पर हरिफाटक चौराहे से नीलकंठ द्वार तक 371 करोड़ 11 लाख रुपए से 980 मीटर लंबे फोर लेन नवीन रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। वहीं इंदौर और उज्जैन के बीच 2935 करोड़ 15 लाख रुपए से फोर लेन ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल मार्ग बनेगा। नर्मदापुरम और टिमरनी के बीच 1972 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से दो लेन रोड बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ माहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में उज्जैन इंदौर, नर्मदापुरम, टिमरनी जिलों की सड़कों के निर्माण के लिए चार हजार 278 करोड़ से अधिक की स्वीकृति देने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर उज्जैन के बीच इन सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग का दो लेन मय पेव्ड शोल्डर में हाइब्रिड एन्युटी मॉडल एचएएम के अंतर्गत उन्नयन एवं निर्माण कराया जाएगा। इसके तह नर्मदापुरम टिमरनी मार्ग दो लेन मय पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। नर्मदापुरम टिमरनी मार्ग का निर्माण हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल योजना अंतर्गत किया जाएगा। यहां दो लेन मय पेव्ड शोल्डर 72.18 किलोमीटर में हाईब्रिड एन्यूटी कॉउल के अंतर्गत किया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर 972 करोड़ 16 लाख रुपए का खर्च आना है।IMG 20250902 WA0179

Scroll to Top