IMG 20250609 WA0414

बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में तहसीलदार तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए एक तहसीलदार को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रैपुरा का है जहां तहसीलदार चंद्रमणि सोनी 3000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। तहसीलदार ने जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में मांगी थी किसान से रिश्वत। सागर लोकायुक्त निरिक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही करते हुए तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आवेदक कल्याण सिंह लोधी की पत्नी द्रौपदी बाई को पैतृक रूप से प्राप्त ज़मीन ग्राम पिपरिया कला तहसील -रैपुरा,जिला -पन्ना में है ,उक्त ज़मीन पर उसके रिश्तेदारों ने कब्ज़ा कर रखा है , उक्त ज़मीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए आरोपी तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी,तहसील रैपुरा,जिला -पन्ना के न्यायालय में धारा 250 भू राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत दिनांक 26-12-24 को द्रौपदी बाई की ओर से वाद दायर किया गया था ।

उक्त प्रकरण में आरोपी द्वारा आदेश करने के लिए द्रौपदी बाई के पति कल्याण सिंह लोधी से 9000/- रुपये रिश्वत की माँग की गई एवं 4000/-रुपये अपने प्राइवेट चालक इंद्र पाल सिंह लोधी के माध्यम से ले भी लिए गए , इसके बाद भी आदेश न देने पर कल्याण सिंह लोधी द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर से संपर्क किया गया । आवेदक के आवेदन की जांच पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा द्वारा निरीक्षक श्रीमती रोशनी जैन से करायी गई तो शिकायत सत्य पायी गई , सत्यापन के दौरान आरोपी आवेदक से 3000/- रुपये लेने को सहमत हो गया । लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा आज दिनांक 09-06-25 को की गई ट्रैप कार्यवाही में आरोपी को उसके शासकीय आवास में 3000/-रुपये लेते हुए पकड़ा गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

ट्रैपकर्ता :- निरीक्षक श्रीमती रोशनी जैन ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक के पी एस बेन तथा लोकायुक्त स्टाफ रहे ।

Scroll to Top