2024 9image 17 04 316673073fir

बिना डायवर्सन के खेत में बना दी कॉलोनी, एफआईआर दर्ज

भोपाल । MP में जमीन जायदाद के मामले में अवैध तरीके से लोग रातों-रात करोड़पति बन रहे हैं। भू माफिया द्वारा बिना डायवर्शन के अवैध रूप से खेतों में प्लाटिंग कर कालोनी काटी जा रही है । ऐसा ही मामला प्रदेश के खंडवा जिले में सामने आया है जिसमें जिले का राजस्व विभाग भी इन्हें कथित तौर पर प्रश्रय दे रहा है? अवैध काम भी तरीके से निपटाए जा रहे हैं। खंडवा जिले में मसाया की 3000 एकड़ जमीन छुड़ाने का मामला तो अभी ठंडा भी नहीं हुआ है। आदिवासियों की जमीन भी छीन ली गई हैं।

राजस्व से सेटिंग रातों-रात बनी कॉलोनी

ऐसा ही एक मसाला सामने आया है, जिसमें नागचुन रोड के पास एक किसान ने अपनी जमीन पर बिना डायवर्शन और कानूनी कार्रवाई के प्लाट काट दिए। खेती की जमीन को कॉलोनी में बदल दिया। प्रशासन ने डर के मारे अब इस कॉलोनी काटने वाले पर मोघट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

बिना डायवर्शन खेत में काटी कॉलोनी

रिपोर्ट में लिखा गया है कि आरोपी अब्दुल लतीफ पिता हाजी युसुफ निवासी म.न.07 खत्री कॉलोनी, गली नं. 03 नागचून रोड खंडवा आरोपी की ही कृषि भूमि नागचून रोड पर अपनी कृषि भूमि को बगैर आवासीय उपयोग हेतू डायवर्ट कराये, बिना नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय तथा नगर निगम से स्वीकृति के कृषि भूमि में से कई लोगों को कृषि भूखण्ड विकृय कर उक्त कृषि भूमि पर अवैध कालोनी विकसित कर लिया है।

Scroll to Top