भोपाल लोकमतचक्र न्यूज़। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पंचक्रोशी यात्रा के दौरान परिक्रमावासियों को सेवा देने की ड्यूटी करके दो दिन की ड्यूटी निभाने के बाद खंडवा जा रहे पटवारी का सड़क दुर्घटना में असमय दुःखद निधन हो गया ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर पंचक्रोशी यात्रा के दौरान परिक्रमावासियों को सेवा देने के लिए उनकी ड्यूटी लगी थी। दो दिन की ड्यूटी निभाने के बाद वे खंडवा जा रहे थे। इसी बीच मूंदी के पास के केनूद गांव के मोड पर तेज आयशर ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पटवारी संजय पिता गौरीशंकर चौरे मूल रूप से खालवा के निवासी थे। नारायण नगर, खंडवा में उनका निवास था। ओंकारेश्वर के पास दिनायतपुरा में पटवारी थे। मिलनसार और मृदुभाषी थे। 53 वर्ष की कम उम्र में ही उनका निधन हो गया। उनके पुत्र उज्जैन में पढ़ाई कर रहे हैं। एक भाई खालवा में हॉस्टल अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। घटना कि खबर लगते ही नार्मदीय समाज के अलावा खंडवा के लोगों और पटवारी जगत में शोक छा गया।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पटवारियों पर वर्तमान में कार्य का अत्यधिक दबाव ओर बोझ है, प्रतिदिन नये नये प्रकार के कार्य पटवारियों पर सौंपें जा रहे है ओर अधिकारी टारगेट देकर चपरासी से लेकर बाबू तक का काम करवा रहे है इससे पटवारियों में मानसिक तनाव बना हुआ है ।












