भाकिसं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : बड़े प्लेट कांटे से तुलाई, जल वितरण व्यवस्था में भेदभाव दूर करने सहित रखी अन्य मांग

भाकिसं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : बड़े प्लेट कांटे से तुलाई, जल वितरण व्यवस्था में भेदभाव दूर करने सहित रखी अन्य मांग

जिले को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जावे, तय शेडयुल अनुसार फुल वोल्टेज में दी जावे बिजली

IMG 20240402 WA0097


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर टिमरनी एस डी एम महेश कुमार बड़ोले को आज ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि, समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली  गेहूं, चना सहित सभी फसलें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्लेट कांटे (धर्म कांटे) से तोली जावे। वर्तमान में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी की मात्रा प्रति किसान मात्र 25 क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही उसे बढ़ाकर  40 क्विंटल प्रतिदिन की जावे।

IMG 20240328 WA0048(1)

इसके साथ ही किसान संघ ने मांग रखी कि शासन के निर्देश अनुसार कृषि फीडर अंतर्गत तय शेड्यूल अनुसार 10 घंटे बिजली रेगुलर  फुल वोल्टेज  में उपलब्ध कराई जावे, यदि किसी कारण वस चालू शिफ्ट में बिजली कटती है तो इसी दिनांक में उसकी भरपाई की जावे, एवं लाइनमैन तथा हेल्पर का मुख्यालय पर निवास सुनिश्चित किया जावे।

भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग फसल सिंचाई हेतु जिले के मुख्य जल वितरण बिंदु 3008 पर रेगुलर 2200 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जावे। सिंचाई विभाग के नियमानुसार जिले के मुख्य जल वितरण बिंदु पर प्राप्त पानी में से दोनों संभाग में 52 : 48 के अनुपात में पानी चलाया जावे, एवं दिनांक तथा समय वाले केमरे से मुख्य जल वितरण बिंदु के गेज के साथ-साथ गंजाल एक्वाडक्ट के गेज के फोटो खींचकर भी व्हाट्सएप ग्रुप में डाले जावें।

IMG 20231013 121309

सिवनी मालवा संभाग के  24000 हेक्टेयर के लिए 1700 क्यूसेक पानी लिया जा रहा है,वही हरदा जिले के 38460 हेक्टेयर के लिए मात्र 1850 क्यूसेक पानी मिल रहा है, हरदा जिले के साथ किये जा रहे इस भेदभाव को समाप्त किया जावे।सभी सी आर  गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल उपलब्ध कराया जावे।ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दोगने ,विनोद पाटिल, विजय मलगया दीपचंद नवाद,रेवा शंकर दोगने ,रामकृष्ण राजपूत, राजेश डूडी ,कुंवर सिंह राजपूत,विष्णु यदुवंशी,संतोष चौहान, शैतान सिंह राजपूत, बलवीर राजपूत, अनिल दोगने सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top