मंत्री के फरमान पर धार्मिक न्यास विभाग का निर्देश, शारदा मंदिर से हटेंगे मुस्लिम कर्मचारी

मंत्री के फरमान पर धार्मिक न्यास विभाग का निर्देश, शारदा मंदिर से हटेंगे मुस्लिम कर्मचारी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री के निर्देश पर विभाग ने एक विवादित फरमान सतना कलेक्टर को जारी किया है। इसमें विभाग ने कहा है कि मैहर में मां शारदा मंदिर में तैनात मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया जाए और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसके साथ ही माता मंदिर क्षेत्र में हिन्दू नाम से अन्य सेवाएं दे रहे मुस्लिम व्यक्तियों को भी सेवा से हटाए जाने की कार्यवाही के लिए कहा गया है।

AVvXsEjSintWXzFNv38dJvGLXk67G0YAdmz7FqcGtlaCOCi1LKd51GE5R2byE 5GCBMKbG5vJzkE60EUDN0I9Sr2W 5zy9Jv6lpLDE1vvY7num1Z0UEdz6CM5tjSVpOLbg6zmzMlwPyedXJm8ZrEvzAgBzsbgCNFEiX JrfWlFErYVT8Ljcl9WjRZCjSUvFpzQ

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा को दिए निर्देश में धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने कहा है कि धार्मिक नगरी मैहर में मां शारदा देवी मंदिर से मांस मदिरा की दुकानें हटाए जाने और प्रबंध समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश विभाग की मंत्री उषा ठाकुर की ओर से दिए गए हैं। इसमें मंत्री ठाकुर के द्वारा विभाग को लिखे पत्र का हवाला देते हुए तीन दिन में शारदा प्रबंध समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की रिपोर्ट मांगी गई है। गौरतलब है कि इसको लेकर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत जिला मैहर के जिला संयोजक भानु प्रताप सिंह पिछले दो साल से विभाग की मंत्री को ज्ञापन देकर मैहर नपा क्षेत्र से मांस मदिरा की दुकान हटाने और मुस्लिम कर्मचारी हटाने की मांग कर रहे थे। इनके द्वारा यह भी कहा गया था कि मुस्लिम समाज के लोग यहां हिन्दू नाम से दुकानें चला रहे हैं।

यह थे मंत्री के निर्देश

मंत्री उषा ठाकुर ने एसीएस धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग को पिछले माह पत्र लिखकर कहा था कि भानु प्रताप सिंह की ओर से विश्व हिन्दू परिषद और बजरंद दल महाकौशल प्रांत मैहर का संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन आपको कार्यवाही के लिए भेजा जा रहाहै। इसमें शारदा माता की नगरी मैहर से मांस और मदिरा की दुकान हटाए जाने और प्रबंध समिति से मुस्लिम कर्मचारी को हटाने जाने के लिए अनुरोध किया गया है। इसलिए इस पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें और इसके प्रगति प्रतिवेदन से उन्हें अवगत कराएं। मंत्री के निर्देश पर तीन माह बाद तक एक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने विभाग को फिर रिमाइंडर भेजा जिसके बाद अब इस माह विभाग ने सतना कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही रिपोर्ट मांगी है। 

AVvXsEiNHp3AvNw91aGecO j5cXJRelAKh5CAQZzC m1TW5rMDyCq6A9Q ArQzRohtSoV 0vUWX0FIecPiqm3s7DySuYyeNh09hgkeXEsrU6wH6Hf5AfL0DQcDP34gASsqRtg16wGdV1bXIhyiFKqM uAf wYWeRCuNHRXz1NxCgDt8l8mpgmAYKSW XD6hsPg

पांच माह पहले शराब और मांस दुकानों को लेकर जारी हुए थे निर्देश

धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने इसके पहले 24 नवम्बर 2022 को भी एक पत्र पवित्र नगरी मैहर एवं चित्रकूट को लेकर सतना कलेक्टर को भेजा था। इसमें कलेक्टर को निर्देश दिए गए थे कि मैहर और चित्रकूट में 8 किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की दुकानें नहीं खोलने को लेकर नगर पालिका मैहर अध्यक्ष की ओर से मांग की गई है। इसलिए इस पर कार्यवाही कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने इस मांग पर फिर एक्शन के लिए विभाग की मंत्री को यही मांगें दोहराई हैं। 

Scroll to Top