1icmuth mohan yadav 625x300 05 March 25

कर्ज लो और मुफ्त राशि बांटों … : आज 4800 करोड़ का नया कर्ज लेगी मध्य प्रदेश सरकार, कर्ज की राशि हो गई 14 हजार 300 करोड़ रुपये

भोपाल । मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार आज फिर 4800 करोड़ रुपयों का नया कर्ज बाजार से उठायेगी सरकार। यह कर्ज दो हिस्सों में होगा जिसमें पहला कर्ज 2500 करोड़ रुपयों का होगा जिसे 18 वर्ष बाद चुकाया जायेगा जबकि दूसरा कर्ज 2300 रुपयों का होगा जिसे 18 वर्ष बाद चुकाया जायेगा।

दोनों ही कर्जी पर साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा। वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य सरकार अब तक दो बार में कुल 9 हजार 500 रुपयों का कर्ज बाजार से ले चुकी है जबकि इस तीसरे कर्ज को मिलाकर यह कुल राशि 14 हजार 300 करोड़ रुपये की हो जायेगी।

पिछले वित्त वर्ष में राज्य सरकार ने बाजार से 61 हजार 400 करोड़ रुपयों का कर्ज उठाया था। वर्तमान में लिये जाने वाले कर्ज के लिये राज्य सरकार ने अपनी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ बताई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कि मोहन सरकार अपनी मुफ्त की योजनाओं को जारी रखने के लिए अपने गठन के बाद से हि लगातार कर्जा उठा रही है इससे टैक्सपेयर ओर मध्यमवर्गीय जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है ।

Scroll to Top