हरदा। जिले की पुलिस को आज फिर बड़ी सफलता मिली है, जिसमें सिराली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पाँच नग देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा दो नग जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया राबर्ट गिरवाल के निर्देश एवं थाना प्रभारी सिराली संदीप यादव के नेतृत्व में सिराली पुलिस के द्वारा चार आरोपियों से पाँच नग देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा दो नग जिंदा कारतूस कीमती 1 लाख 42 हजार रूपये व एक ऐन्ड्राईड मोबाईल फोन कीमती 15000/- रुपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
आज दिनांक 25.03.25 को थाना सिराली स्टाफ मुखबिर सूचना पर रवाना होकर हरदा रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का लड़का जो आसमानी रंग की हुडी उसी रंग की जीन्स पहने जिसे तलाश करते हरदा रोड तरफ से पैदल आते दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर इन्द्रा नगर कालोनी सिराली की तरफ भागा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम संदीप पिता तोताराम साकल्ले उम्र 21 साल निवासी ग्राम नांद्रा चौकी करताना थाना टिमरनी का होना बाताया जिसकी मौके पर जामा तलाशी लेने पर उसके कमर मे बाई तरफ एक देशी पिस्टल खुसा मिला जिसकी मेग्जीन को चेक करने पर उसके अन्दर एक जिन्दा कारतूस रखा था। जिसके रखने के संबध में वैध लायसेन्स का पूछने पर नहीं होना पाया, आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का दण्ड़निय पाया जाने से मौके पर उक्त देशी पिस्टल एंव एक जिन्दा कारतूस को विधिवत समय 12.45 बजे विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।
आरोपी ने अपने मेमो पर बताया कि उसने देशी पिस्टल सांई कुचबंदिया निवासी हरदा से खरीद कर सिराली मे बेचने कि नियत से आना बताया। जो पुलिस स्टाफ आरोपी सांई कुचबंदिया की तलाश हेतु हरदा रवाना हुआ। आरोपी सांई कुंचबंदिया को टिमरनी हरदा मुख्य मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के पास रोड की पुलिया पर घेराबंदी कर के मौके पर पकडा ।
आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम सांई पिता दिलीप कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी जयप्रकाश कालोनी नारायण वार्ड 01 सिविल लाईन हरदा का होना बताया जिसके बगल मे रखी लाल रंग की थैली को सांई द्वारा छुपाने का प्रयास किया जिसे मौके पर साई कुचबंदिया के कब्जे से लेकर चेक करने पर उसके अन्दर दो नग देशी पिस्टल एवं एक नग पुराना लोहे का देशी कट्टा मिला। उक्त दोनों देशी पिस्टल एवं एक देशी पुराना लोहे का कट्टा, एक नग एन्ड्रायड फोन काले रंग का ओप्पो कंपनी का जिसे विधिवत जप्त किया। जप्त शुदा माल किमती करीबन 80000/ रु है।
आरोपी साँई कुचबंदिया का मेमो लिया, जिसमें आरोपी सांई द्वारा एक देशी पिस्टल शुभम कीर निवासी निवासी नान्द्रा चौकी करताना को बेचना बताया एवं एक देशी पिस्टल राकेश कीर निवासी कुसिया थाना हंडिया को बेचना बताया एक देशी पिस्टल शुभम कीर निवासी ग्राम चारुवा को बेचना बताया उक्त सभी हथियार उसने व्ही. के. कलोसिया निवासी हरदा से बहुत पहले क्रय किये थे। बाद आरोपियों के ग्राम कुशिया पहुंचा जहां आरोपी सांई कुचबंदिया द्वारा राकेश को जरिये मोबाईल के बुलाया जाने पर घेराबंदी कर हरदा हंडिया हाईवे रोड पर ग्राम कुशिया मे घेराबंदी करके पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश पिता हरिप्रसाद कीर उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुशिया थाना हंडिया का होना बताया जिसके कमर के पीछे खुसा एक देशी पिस्टल मिला जिसे मौके पर जप्त किया गया।
आरोपी राकेश कीर को गिरफ्तार किया व पिस्टल सांई कुचबंदिया से खरीदना बताया आरोपी को साथ लेकर अन्य आरोपी की तलाश में ग्राम चारुवा हरिपुरा पहुंचे जहां शुभम कीर की तलाश किया जो शुभम कीर कृषि उपज मंडी हरिपुरा के पीछे वाले रास्ते से जाता दिखाई दिया जिसे आरोपी सांई द्वारा पहचान करने पर घेराबंदी कर के पकडा। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शुभम पिता मुकेश कीर उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरीपुरा चारुवा का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर सामने की तरफ कमर मे एक देसी पिस्टल मिला व दाहिने तरफ की जेब में एक जिन्दा कारतुस मिला। आरोपी से पूछताछ कर मेमो लिया जिसने उक्त देशी पिस्टल व कारतूस सांई कुचबंदिया से लेना बताया बाद सभी कार्यवाही के जप्त शुदा माल कुल 05 नग देशी पिस्टल एवं 01 नग देशी पुराना कट्टा, 02 नग जिन्दा कारतुस, 01 नग एन्ड्रायड मोबाईल कीमती करीबन 157000/-रु एवं गिरप्तार शुदा आरोपियो को साथ लेकर थाना सिराली वापस आये एवं आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 100/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीयों का विवरण :
1. संदीप पिता तोताराम साकल्ले उम्र 21 साल निवासी ग्राम नांद्रा चौकी करताना थाना टिमरनी
2. सांई पिता दिलीप कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी जयप्रकाश कालोनी नारायण वार्ड 01 थानासिविल लाईन हरदा
3. राकेश पिता हरिप्रसाद कीर उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुशिया थाना हंडिया
4. शुभम पिता मुकेश कीर उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरीपुरा चारुवा थाना छीपाबड
पुलिस टीम मे – उप निरीक्षक संदीप यादव थाना प्रभारी सिराली, सउनि संजय शर्मा, सउनि जितेन्द्र राजपूत, प्रधान आर. 116 तुषार धनगर, 81 वीरेन्द्र, 92 प्रमोद आरक्षक 255 अनूप, 302 सत्येन्द 271 राहुल, 315 शुभम, 307 गौतम शामिल थे।