अवैध शराब, जुआ – सट्टा धरपकड़ अभियान के तहत टिमरनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, जप्त किये हजारों रूपये

अवैध शराब, जुआ – सट्टा धरपकड़ अभियान के तहत टिमरनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, जप्त किये हजारों रूपये

IMG 20210717 WA0021

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : हरदा जिले में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अवैध शराब, जुआ – सट्टा धरपकड़ अभियान के तहत एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर 6130/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 16 एवं 17/07/2021 की दरमियान रात्री को ग्राम बाजनिया तालाब किनारे पाल पर जु़आ पत्ते खेलने की मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम थाना टिमरनी द्वारा दबिश दी गई,  जो मौके पर कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे व मोबाईल टार्च की रोशनी मे हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते दिखे, जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछे जिन्होंने अपने नाम 1.नंदकिशोर पिता रामभरोस उईके, 2.दीपक उर्फ गोलू पिता रामनाथ मालाकार, 3.दीपक पिता छीतर भिलाला, 4.सुरेश पिता चंपालाल जात्रे, 5.रितेश पिता अंतर सिंह जात्रे एवं 6.माखन सिंह पिता गुलजार सिंह यदुवंशी सभी निवासी ग्राम बाजनिया के होना बताएं, आरोपीगण के पास से कुल जुमला राशि 6130/- रुपए एवं ताश के 52 पत्ते विधिवत जप्त किए गये एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी टिमरनी निरी. ज्ञानु जायसवाल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उप निरी. मदन पवार, प्र. आर. चंदनशाह उईके, प्र. आर. नीलेश तिवारी, आर. अमित बौरासी, आर. महेश कुसारिया, आर. राकेश पटेल, सैनिक रूपसिंह के द्वारा की गई ।👉🏻 सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top