कर्तव्य परायण सेवा करते हुए टी आई की नदी में डूबने से मौत : कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी श्रद्धांजलि

कर्तव्य परायण सेवा करते हुए टी आई की नदी में डूबने से मौत : कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी श्रद्धांजलि

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

देवास /हरदा/ नेमावर। देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की नदी में डूबने से अकस्मात मौत हो गई थी। ड्यूटी पर तैनात टीआई राजाराम ने अपनी कर्तव्य परायण सेवा का परिचय दिया । कर्तव्य परायण सेवा करते हुए अपने प्राण निछावर करने वाले टीआई राजाराम को कृषि मंत्री एवं किसान नेता  कमल पटेल  ने शासकीय अस्पताल, हरदा में पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

IMG 20230716 183152

टीआई राजाराम को श्रद्धांजलि देते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि  परमपिता उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान दे। साथ ही उनके परिवारजनों को इस  वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें। मंत्री पटेल के साथ खातेगांव के विधायक आशीष शर्मा भी साथ थे।

गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई  राजाराम वास्कले की रविवार को एक हादसे में मौत हो गई। गम्भीर अवस्था में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

1688370636 picsay

Scroll to Top