अंतिम तिथि से पूर्व फसल पंजीयन कराने की अपील की कलेक्टर ने

अंतिम तिथि से पूर्व फसल पंजीयन कराने की अपील की कलेक्टर ने

AVvXsEiynyie8 0AgzgUhQ7glK0kzDwsb0wt URqj hdyYJyw3w6 CuQw XfKDPW2GA7Q3Ngv4FfK7AvzOjZ7IZnyEt5S3tfHr2u6jHfZNIy X7wRZnaXjmJsm0hxa


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 अंतर्गत किसानों से गेहूँ ,चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के समस्त किसान बंधुओं से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए वे अपने निकटतम पंजीयन केंद्र अथवा सुविधा अनुसार ऑप्शन का प्रयोग कर पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 के पूर्व पंजीयन अवश्य करा लेवें। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर खाद्य विभाग हरदा अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दुरभाष नम्बर 07577-292080 पर संपर्क किया जा सकता है।

Scroll to Top