अजाक्स में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

अजाक्स में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा – अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक्स)  द्वारा हरदा जिला कार्यालय पर विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस सादगी पूर्ण उत्साह पूर्वक मनाया गया। अजाक्स के जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा बताया गया कि अजाक्स कार्यालय हरदा में विश्व आदिवासी दिवस सादगी पूर्ण उत्साह पूर्वक मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया । उपस्थित वक्ताओं द्वारा सामाजिक एकता संस्कृति शिक्षा हक अधिकार एवं सामाजिक उत्थान के संबंध में अपनी-अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम के पश्चात अजाक्स परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

IMG 20210810 WA0064


इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के साथ ही अजाक्स महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला, संभागीय महासचिव रामचंद्र सांवरे, जिला संरक्षक पी.सी.पोर्ते,  जिला उपाध्यक्ष डॉ.प्रेम नारायण इवने, महासचिव बेल सिंह मेहता, प्रवक्ता सुभाष मसकोले, सचिव सुनील चौरे, मनमोहन तिलनथे, पी.सी. पट्टा, सुरेश धूर्बे, फूल सिंह मेहता, सुभाष धुर्वे, के साथ ही अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

Scroll to Top