हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति की हुई बैठक, 15 अक्टूबर को बाईक रैली निकाल कर सौंपेंगे ज्ञापन

IMG 20241005 WA0351

हरदा । हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान मैं एक बैठक जैसानी चोक पर आयोजित की गई ।जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि बैठक मैं सभी मेंबर्स ने अपने सुझाव रखे और निर्णय लिया गया की 15 अक्टूबर को बाइक रैली के माध्यम से स्टेशन मास्टर और कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें हरदा से संदलपुर रेल लाइन की मांग रखी जाएगी। 

1726326145 picsay

श्री जैसानी ने बताया कि सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है की नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहर बैनर के माध्यम से मुहिम चलाई जायेगी जिसको सबको पता चल सके। समिति के सुरेश लोहाना ने बताया कि जनता का जन समर्थन अच्छा मिल रहा है और रैली के माध्यम से ज्ञापन रेल मंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इसमें हरदा की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी। सुधीर शर्मा ने कहा की हर वर्ग हर समाज का समर्थन लिया जायेगा और देवी पंडाल मैं जाकर अपनी बात पहुचाई जायेगी। इस मौके पर अमित तोषनीवाल, कृष्ण मुरारी कोठारी,रोहितज्ञ तिवारी, अनीश अग्रवाल, शुभम बंसल, अनिल वैद्य, के सी असरानी, उमेश प्रजापति, जयंत प्रजापति , दीपांशु सोनी, नरेंद्र चौरे, चंद्रकांत शुक्ल ,मनोज महालवार आदि मोजूद रहे।

Scroll to Top