कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में कल 09 अगस्त 2021 सोमवार को होगा आयोजित

कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में कल 09 अगस्त 2021 सोमवार को होगा आयोजित

हरदा जिले में 54 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया, चयनित स्थान जानने के लिए पढ़े

Screenshot 20200714 124331 Chrome


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में दिनांक  09 अगस्त 2021 दिन सोमवार को हरदा जिलें में 54 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा। जिले के सभी आमजन से जिला प्रशासन की अपील है कि जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीशील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वंय को कोविड महामारी से बवाच का सुरक्षा कवच धारण करें।

हरदा शहरी क्षेत्र में -07

1.जैसानी चौक हरदा, (कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 2. गुर्जर बोर्डिंग हरदा, (कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 3. कृषि उपज मंडी  हरदा, 4. नगर पालिका हरदा, 5.कच्छ कडवा धर्मशाला हरदा, 6.शासकीय स्वामी विवेकानन्द आर्ट एण्ड कॉमर्स कालेज हरदा, 7.शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा,

विकासखंड खिरकिया में-20

1..कृषि उपज मण्डी खिरकिया, (को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 2. ग्राम पंचायत चारूवा, (को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 3. सामु.स्वास्थ्य केन्द्र सिराली,(को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 4.नगरपालिका खिरकिया, 5. ग्राम पंचायत कुडावा, 6. ग्राम पंचायत सारंगपुर, 7. ग्राम पंचायत पिपल्या भारत, 8. ग्राम पंचायत बारंगी, 9. ग्राम पंचायत बावडिया, 10. ग्राम पंचायत जादवपुरा, 11. ग्राम पंचायत सांगवामाल, 12. ग्राम पंचायत कानपुरा, 13. ग्राम पंचायत हसनपुरा, 14. ग्राम पंचायत कुकडापानी, 15. ग्राम पंचायत रामटेक, 16. राजपूत परिसर चारूवा रोड सिराली, 17. ग्राम पंचायत मुण्डासेल, 18. ग्राम पंचायत धनकार, 19. ग्राम पंचायत झापनादेह, 20. ग्राम पंचायत जामुखो,।

विकासखंड टिमरनी में -14

1 ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर, (को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 2. ग्राम पंचायत भवन कासरनी, (को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 3. ग्राम पंचायत भवन धौलपुर कला, (को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु) 4. नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी,5.. पॉलीवाल स्कूल रहटगांव, 6.शासकीय माध्य.शाला पोखरनी, 7. ग्राम पंचायत भवन करताना, 8. ग्राम पंचायत भवन छिदगांव मेंल, 9.शासकीय प्राथ.शाला कचनार, 10. ग्राम पंचायत भवन बोरी,11.शासकीय प्राथ.शाला चन्द्रखाल, 12.शासकीय प्राथ.शाला बोरपानी, 13.शासकीय प्राथ.शाला महागांव, 14.ग्राम पंचायत बडवानी,।

विकासखंड हंडिया में-13

1.ग्राम पंचायत भवन हंडिया, 2. ग्राम पंचायत बालागांव, 3.शाला भवन अबगांवकला, 4.शाला भवन सोनतलाई, 5.शाला भवन सिरकम्बा, 6.शाला भवन भाटपरेटिया, 7.ऑगनवाडी झल्लार, 8.शाला भवन आदमपुर, 9.शाला भवन गहाल, 10. उप स्वा.केन्द्र देवतलाव, 11. उप स्वा.केन्द्र बीड, 12.शाला भवन गोगिया, 13.शाला भवन नीमगांव,।

विज्ञापन –

IMG 20210808 WA0063


Scroll to Top