महिला स्व-सहायता समूहों को 1 करोड़ का पुरुस्कार उत्साह बढ़ाने वाला : कृषि मंत्री कमल पटेल

महिला स्व-सहायता समूहों को 1 करोड़ का पुरुस्कार उत्साह बढ़ाने वाला : कृषि मंत्री कमल पटेल

IMG 20210916 220055


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा । पंचायत  एवम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की ओर स्व सहायता समूहों के बढ़ते कदम विषय पर महिला स्व सहायता समूह के उन्मुखीकरण एवं संवाद नामक कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि विकास एवम किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल सम्मिलित हुए और उन्होंने मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह द्वारा बेहतर काम करने वाले स्व सहायता समूह को 1 करोड़ के पुरुस्कार की घोषणा का स्वागत किया । 

मंत्री पटेल ने कहा कि महिलाओं ने संगठित हो कर सिलाई,बुनाई कढ़ाई, और कई अन्य उद्यमो में अच्छा काम किया है। और उम्मीद है हरदा जिला प्रथम स्थान पर आएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खोले गए जनधन खातों से गरीब व्यक्ति के खाते में आज सीधा पैसा आ रहा है। मुझे खुशी है कि हरदा जिला पंचायत स्वसहायता समूहों के प्रशिक्षण और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए बेहतर काम कर रहा है । इसके लिए अध्यक्ष  श्रीमती कोमल सुदीप पटेल और उपाध्यक्ष बधाई के पात्र है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का और जिला पंचायत सभागृह में उपस्थित स्व सहायता समूहों की बहनों , खिरकिया जनपद के उपाध्यक्ष सुदीप पटेल और जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा का अपने उद्बोधन में स्वागत किया । *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top