स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान में पुलिस ने किये दो बदमाश गिरफ्तार

स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान में पुलिस ने किये दो बदमाश गिरफ्तार 

AVvXsEhLbAprn7DFdV2YAQZwqBDe4 a5YwvRQxaoRLz5bWxdZ4VB9luauxC wh7j yIueAs4GYlUy5ByNZNPJi3RXlxxUnVYckcxqYEl0h95cdOoRh vbjNqRfUjj2JQYCnd35X6L4KebTgTetym GKPR lN K09ZmNKh8wx7p8oBJm51LFNGWizD28rxg=w321 h400


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। आज पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी टिमरनी के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सुरेंद्र धुर्वे पिता दिनेश धुर्वे उम्र 22 साल व आत्माराम  पिता मनोहर उइके उम्र 23 साल दोनों निवासी धौलपुर थाना टिमरनी जिला हरदा को कोण्डाकांव छत्तीसगढ़ के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण के दो स्थाई गिरफ्तारी वारंट के चलते धोलपुर कला से गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस कोण्डाकांव छत्तीसगढ़ पेश किया जा रहा है। उक्त वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी सुशील पटेल , सउनि नूर मोहम्मद पठान , राजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक चंदनशाह उइके, विमलेश अहिरवार ,राजेश गुर्जर आरक्षक महेंद्र रघुवंशी ,मनोज नागले की मुख्य भूमिका रही।

Scroll to Top