हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पिता ने ही 2 साल की मासूम बेटी को गला दबाकर मार दिया. जबकि दूसरी बेटी पर हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बता दें कि यह पूरा मामला हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम भवरतलाब है. जहां पत्नी पर चरित्र शंका के चलते पिता ने बेटी की बलि चढ़ा दी. दरअसल, पिता दोनों के साथ बेटियों लापता था. बुधवार को 2 साल की मासूम की लाश मिली. जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल मिली. जिसे प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर किया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद मां सदमे में चली गई है. फिलहाल, पुलिस मासूम की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
Post Comment