पंचायत निर्वाचन : जिला स्तर पर स्टेडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश

पंचायत निर्वाचन : जिला स्तर पर स्टेडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश

AVvXsEgoD9QE Tte y6LyXZ xwaZHMS7RiC4HCmVkiifQwV8MwmeGkvyFjJwdu9yYG563fFyh2a279Pcx6mpxC7ycl3CqTOssJrVXp41kvux6gw77JrYTalVVJ SQnoH6OIyJizw bXvyFDXqvQYQYab 31TpUkGhSAq8FYrE5kNOnL7Bgurq9EJ36twyA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिये जिला स्तर पर स्टेडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि स्टेडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्क समझें और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य होंगे। 

जिला स्तर पर गठित स्टेडिंग कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित की जायेगी। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के लिये जब भी चाहे स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सकते हैं। 

Scroll to Top