हरदा को मिलेगी रेलवे फाटक ट्रेफिक जाम से निजात, पिल्याखाल से राष्ट्रीय राजमार्ग तक बनेगी सड़क : कृषि मंत्री

हरदा को मिलेगी रेलवे फाटक ट्रेफिक जाम से निजात, पिल्याखाल से राष्ट्रीय राजमार्ग तक बनेगी सड़क : कृषि मंत्री

सड़क निर्माण का पैसा आयेगा कहॉं से…?, कैसे दूर होगी समस्या…?, क्या बनेगा ट्रैफिक प्लान…? जानने के लिए पढ़े…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला मुख्यालय पर रेलवे डबल फाटक की ट्रेफिक समस्या से निजात दिलाने हेतु अब कृषि मंत्री कमल पटेल ने पिल्याखाल से रास्ता निकालने का तय किया है, इस हेतु 16 अप्रैल को स्थानीय विधायक कृषि मंत्री कमल पटेल स्थल निरक्षण करेगें। विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने बताया की पिल्याखाल से सड़क नेशनल हाईवे पर आने के बाद बिना बाधा के पूरे शहर में एक रिंग रोड बन रहा है जिसके लिए कृषि मंत्री सतत् प्रयास कर रहे है।

IMG 20220414 171730

कृषि मंत्री श्री पटेल ने साबरमती रिवर फ्रंट कार्पोरेशन के महाप्रबंधक जगदीश पटेल से दूरभाष पर चर्चा की है, साबरमती रिवर फ्रंट की टीम शीघ्र ही हरदा आ रही है जिससे वह टिमरन और अजनाल नदी के किनारे से रास्ता निकालने हेतु गुप्तेश्वर फ्रंट विकास परियोजना पर हरदा जिला प्रशासन को मार्गदर्शन करेगे। यह रास्ता मसनगांव रोड़ पर निकलेगा, इससे चलकर इंदौर रौड, कलेक्टर आफिस, पिल्याखाल, टिमरनी रोड़ से पुनः डबल फाटक होते हुए टिमरन नदी अंडर पास रिंग रोड़ पूरा हो जायेगा। 16 अप्रैल हनुमान जयंती पर इस पूरे मार्ग का इंदौर रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन कर पूरे रिंग रोड का स्थल निरिक्षण कृषि मंत्री कमल पटेल करेगें एवं जहाँ जो निर्माण कार्य किया जाना संभावित लगेगा मंडी बोर्ड  सड़क निधि से सड़क निर्माण करवाने हेतु निर्देशित करेगें।

विज्ञापन

IMG 20220212 WA0066


Scroll to Top