कालीचरण ने जनसुनवाई में अपने गाँव के लिये मांगा आंगनवाड़ी भवन

कालीचरण ने जनसुनवाई में अपने गाँव के लिये मांगा आंगनवाड़ी भवन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अपने स्वार्थ ओर व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर तो लोग सदैव शिकायत करने पहुंचते हैं किंतु ग्राम झाड़पा के कालीचरण ने आज अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया वो अपने ग्राम में आगंनबाडी भवन बनाने के लिए मांग लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। 

AVvXsEgUSKJk75OMIo W2ykU5K4H5dY1cb 8sy 13moYdrke5GbOPYCylbZbJyD0oC33g Owhgip82aR3h BAjoCapp FBFatDkDlA6K7LzQXvfY9FkCPrdNzGHLp2SvTgT80HawZGprBxj02CxMfnFGetizFjEFf E ktZmHJqZy hVsO k3M0W6zZz3A=s320


सामान्यतः यह देखा जाता है कि जनसुनवाई के दौरान आवेदक अपनी व्यक्तिगत समस्याओं व परेशानियों को लेकर आवेदन देते है। मंगलवार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक आवेदक कालीचरण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा से मिला और उसने ग्राम झाड़पा में आंगनवाड़ी भवन न होने से बच्चों को होने वाली परेशानियाँ बताते हुए गाँव में आंगनवाड़ी भवन की मांग की। जिला पंचायत के सीईओ ने आवेदक कालीचरण की निस्वार्थ भावना को देखते हुए जनसुनवाई में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी से सलाह की तो उन्होने बताया कि हाल ही में कुछ आंगनवाड़ी भवन शासन से स्वीकृत हुए है, उनमें से एक झाड़पा में भी बनाया जा सकता है। मौके पर ही मौजूद कलेक्टर श्री गुप्ता ने भी झाड़पा में आंगनवाड़ी भवन के लिये सहमति दे दी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संजय गुप्ता ने 34 नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम, सीईओ जिला पंचायत राम कुमार शर्मा के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास, कृषि, सहकारिता, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Scroll to Top