राशन कार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा, कटेंगे अपात्र परिवारों के नाम

राशन कार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा, कटेंगे अपात्र परिवारों के नाम

राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने पेश की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई

MP में 23 लाख 53 हजार से अधिक फर्जी राशन कार्ड

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल । प्रदेश में एक बार फिर से अपात्र लोगों को बीपीएल राशन कार्ड के मामले में नाम काटने का अभियान चलाया जाएगा और कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। मध्यप्रदेश में राशन घोटाला कई बार हो चुका मुंहदिखाई की कार्यवाही के बाद सब जैसे का वैसे चालू हो जाता है । सजा के नाम पर चुनिंदा लोगों को निलंबित कर मगरमच्छों को छोड़ दिया जाता है । अब प्रदेश में फर्जी राशन कार्ड धारकों की भी लाइन लग चुकी है । वही देशभर में राशन कार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला है।

AVvXsEhSgY0K5aNqK3 hz5dLRbM8IW5KlRqKMBrAf39himrVDzOQHMlzKIcjhvI GpugvBEiJ hJUIDsNuSSBUNDkHc221mzVR0i7xtBTNjz 4ndwMkuN2N1C2uxUuNi3g QkwiO3n3fSripOfMdUH8UaGq Q2qeQQXg4 ZsJyfwRV7WorAzzux


दरअसल राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पीओएस मशीनों के जरिए राशन वितरण की व्यवस्था की गई। जिसमें फर्जीवाड़े पर अंकुश लग सके। बावजूद इसके 2014 से 21 तक के बीच अकेले MP में 23 लाख 53 हजार से अधिक फर्जी राशन कार्ड पाए गए हैं। वहीं इस मामले के खुलासे के बाद बीपीएल सूची से उनके नाम काटे गए हैं। मध्यप्रदेश में 23 लाख 53 हजार 760 लोगों के साथ फर्जी राशन कार्ड धारी के मामले में शामिल है। दरअसल ये आंकड़ा राज्यसभा में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे द्वारा पेश रिपोर्ट में कहा गया है ।

Scroll to Top