मध्यप्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने मूंंग खरीदी का कोटा बढ़ाया : कृषि मंत्री कमल पटेल

मध्यप्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने मूंंग खरीदी का कोटा बढ़ाया : कृषि मंत्री कमल पटेल

मूंग का एक एक दाना प्रदेश सरकार खरीदने के लिए कृतसंकल्प है

FB IMG 1628003567766


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। केंद्र सरकार के साथ लगातार बातचीत और प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने मूग खरीदी का कोटा बढ़ा दिया है और अब यह बढ़ कर 2 लाख 47000 मीट्रिक टन कर दिया गया है ज्ञातव्य हो कि इससे पहले 1 लाख चौंतीस हजार मीट्रिक टन की मंजूरी मिली थी । आज जारी हुए केंद्र सरकार के आदेश में 1 लाख 13 हजार MT की अनुमति और दे दी गई है जो कुल मिलाकर 2 लाख 47 हज़ार मीट्रिक टन हो गई है। 

वर्तमान समय मे हो रही बारिश और मूंग की फसल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मूंंग की खरीदी की गति अपेक्षाकृत कम थी लेकिन अब इसकी खरीदी की गति में तेजी आने की पूर्ण संभावना बन गई है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्र सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ,मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह का प्रदेश के किसानों की तरफ से ह्रदय से आभार व्यक्त किया है और कहा कि गांव ,गरीब और किसानों के मसीहा मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मूंग का एक एक दाना प्रदेश सरकार खरीदने के लिए कृतसंकल्प है।


Scroll to Top