हंडिया में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया…

हंडिया में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया…

FB IMG 1648478934308


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/हंडिया : शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते हंडिया ग्राम में शासकीय भूमि से 3 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया और शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया । उक्त जानकारी देते हुए राजस्व निरीक्षक संतोष पथौरिया ने बताया कि ग्राम हंडिया में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 132/2 कुल रकबा 3.642 हेक्टेयर  मद चरनोई में से रकबा 0.048 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर्ता सोमती बाई पत्नी शिवराम गौंड निवासी ग्राम चौकी द्वारा अतिक्रमण किया गया था। सोमवार को इस अतिक्रमण को अनावेदिका की उपस्थिति में राजस्व अमले ने हंडिया थाना के महिला एवं पुरुष बल के साथ मिलकर अतिक्रमण हटा कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Scroll to Top