हर घर तिरंगा अभियान में भाजयुमो ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल हुए शामिल
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को हरदा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकल रही तिरंगा यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल शामिल हुए । हरदा में नेहरू स्टेडियम से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बड़ी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ा ही उत्साह देखने को मिला । यात्रा में घोड़े भि शामिल रहे जो आकर्षण का केंद्र बने। घोड़े पर बैठे सवारियों ने पगड़ी पहन कर राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर यात्रा के आगे आगे चल रहे थे, उसके पीछे डीजे पर राष्ट्रभक्ति के संगीत की धुन राष्ट्रप्रेम वर्षा रही थी। उसी के साथ मातृशक्ति भी यात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल हुई और किसानों ने तिरंगा लेकर पगड़ी पहनकर ट्रैक्टर में सवार होकर यात्रा में शामिल हुए और सैकड़ो की संख्या में युवा और सभी राष्ट्रभक्त बाइक लेकर यात्रा में शामिल हुए ।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । हर घर तिरंगा अभियान लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है । सभी प्रदेशवासी अपने घरों में तिरंगा लगे हर घर में तिरंगा पहुंचे इसके लिए शासन प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रयास कर रही है । लोगों के घरों तक तिरंगा झंडा पहचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र तभी बनेगा जब देश के सभी युवा शक्ति देशभक्ति से ओतप्रोत होकर कार्य करें देश को आजादी कैसे मिली इसकी जानकारी भी देश के हर युवा को होनी चाहिए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने युवाओं के साथ बाइक पर सवार होकर तिरंगा रैली में शामिल हुए । भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि भारत को आजादी ऐसे ही नहीं मिली है । लाखों लोगों के बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है इस तिरंगे के लिए हमारे देश के हजारों देश भक्तों ने बलिदान दिया है । अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद कभी अंग्रेजों के हाथ नहीं आए उन्होंने कहा कि आजादी के समय के लोगों को पता है कि भारत को आजादी कैसे मिली है लेकिन आज के युवाओं को यह नहीं मालूम है कि भारत को आजादी कैसे मिली इन युवाओं को भारत विभाजन की बीवी का और देश को आजादी कैसे मिली यह पता होना चाहिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विभाजन विभीषका का दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, दर्शन सिंह राजपूत नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू पटेल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ,किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश गोदारा मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर नवनीत पाराशर, विजय पटेल ,संतोष कलम, प्रहलाद पटेल भूपेंद्र तोमर, नीरज लाठी, योगेन्द्र पटेल और हरदा के सभी राष्ट्र प्रेमी लोग उपस्थित रहे।
Post Comment