स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए अमर वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करते हैं। आज हम जिस आजादी का आनंद ले रहे हैं, इसे पाने के लिये हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। मंत्री श्री सारंग ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है तथा देश को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से देश और प्रदेश में भाईचारा और समरसता बनाये रखने की अपील भी इस अवसर पर की है।