सेवानिवृत्त नपा कर्मचारी का सम्मान कर प्रधानमंत्री श्री मोदी की माताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की जनप्रतिनिधियों ने

सेवानिवृत्त नपा कर्मचारी का सम्मान कर प्रधानमंत्री श्री मोदी की माताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की जनप्रतिनिधियों ने

IMG 20221230 WA0311


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । आज नगर परिषद की बैठक के पश्चात उपस्थित परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज उपाध्यक्ष जयंत कौशल एवं सभी पार्षद गण के साथ-साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों के द्वारा आज एक जनसेवक कर्मचारी श्रीमती विमला बाई कि अधि वार्षिक आयु 62 वर्ष होने से सेवा निर्वत का कार्यक्रम रेन बसेरा भवन में रखा गया । जिसमें श्रीमती विमला बाई शिंदे को अध्यक्ष नगर परिषद टिमरनी देवेंद्र भारद्वाज एवं उपाध्यक्ष जयंत कौशल एवं सभी पार्षद गण तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से साल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देखकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके सेवा निरवत कार्यक्रम में उनकी सेवाओं के संबंध में उत्कृष्ट कार्य‌ के संबंध में अध्यक्ष महोदय द्वारा संबोधित कर उनकी दीर्घायु उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी गई । 

1672379596 picsay

साथ ही आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती जशोदाबेन मोदी का 101 वर्ष की आयु में निधन होने से उनकी आत्मा को शांति प्रदान किए जाने हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज उपाध्यक्ष जयंत कौशल एवं सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह सावनेर तथा सभी पार्षद गण मीना राजेंद्र नागरे, गुलशन चौरसिया, उमा पाल, प्रीति बंसल, रानी कनेरे, सुनील दुबे, रविंद्र ठाकुर, सुधीर  गौर, पुनीत जयसवाल, मीना संतोष तांबूलकर, उर्मिला गीते, मनोरमा उपाध्याय, हीरा गिरीश‌‌ धुरे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा, उपयंत्री रितेश यादव, सहायक ग्रेड 1 राजेश नागरे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

IMG 20221230 WA0364

Scroll to Top