UP-STF : गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया, 5 लाख का था इनाम

UP-STF : गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया, 5 लाख का था इनाम

झांसी के बबीना रोड पर पुलिस मुठभेड़ में असद-गुलाम हुए ढेर

encounter 2018080714372957


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

आगरा । उमेश पाल हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद के बेटे असद को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।

IMG 20230413 WA0132


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा मुठभेड़ में 5 लाख रुपये के इनाम के साथ एक अन्य व्यक्ति गुलाम भी मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए जिसमें विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।

यूपी STF

IMG 20230413 WA0136


Scroll to Top