घूसखोर राजस्व निरीक्षक हुआ निलंबित, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल

घूसखोर राजस्व निरीक्षक हुआ निलंबित, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल

IMG 20240422 WA0089

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्यप्रदेश में घूसखोर के हौसले कितने बुलंद है इसका प्रमाण एक राजस्व निरीक्षक (आरआई) जिसका रिश्वत लेने का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था को आज कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो की जांच एवं घूस लेने की जांच कलेक्टर ने एसडीएम से करवाई जिस पर जांच में पुष्टि के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। 

रायसेन जिले के भोजपुर के सुल्तानपुर तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक कारण सिंह लोधी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला रायसेन कलेक्टर के संज्ञान में पहुंचा था। कलेक्टर के निर्देश पर गौहरगंज एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गौहरगंज एसडीएम के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक करण सिंह लोधी को निलंबित कर दिया है। राजस्व निरीक्षक करण सिंह लोधी वायरल वीडियो में पैसे लेते हुए अपने टेबल की दराज में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि राजस्व कार्य के लिए राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत ली थी।

Scroll to Top