हाईकोर्ट ने SP को सस्पेंड करने का दिया आदेश, वारंट तामीली के मामले में

हाईकोर्ट ने SP को सस्पेंड करने का दिया आदेश, वारंट तामीली के मामले में

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । जबलपुर हाईकोर्ट ने वारंट तामीली के मामले में छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा से नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने एसपी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। एसपी पर हाईकोर्ट की अवमानना का आरोप है। कोर्ट ने एक गिरफ्तारी वारंट तामील करवाने के आदेश दिए थे। एसपी ने वारंट तामील करने के बजाय पक्षकार का तबादला हो जाने से वारंट तामील नहीं होने का पत्र लिखा था। इसके बाद कोर्ट ने खुद डीजीपी को वारंट तामील करने का आदेश दिया। छिंदवाड़ा एसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

AVvXsEjJceFT 2tdHRpeXqK4EKhPVDBV2nJN8DHnia3E 4P9cYRQzot2ON61c2316nxNmR2fXNdWHcquPmU9T5BTc7j
Scroll to Top