कोरोना में आम लोगों पर दर्ज लॉकडाउन तोड़ने के केस होंगे वापस : गृहमंत्री

कोरोना में आम लोगों पर दर्ज लॉकडाउन तोड़ने के केस होंगे वापस : गृहमंत्री 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

narottam mishra kamal nath

भोपाल। कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन में आमजन पर लगे लगे केस सरकार वापस लेने जा रही है । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोरोना लॉक डाउन के दौरान पालन न कर पाने वाले सभी साधारण केस वापिस लेने का तय किया गया है। इसके लिए जल्द ही सरकार की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रदेशभर में लॉक डाउन प्रभावी था जिसका उल्लंघन करने पर आमजन पर केस लगाए गए थे।

1679231255 picsay

Scroll to Top