मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सहकारिता विभाग के युवा कर्मियों से भरी तूफान गाड़ी बस में घुसी

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सहकारिता विभाग के युवा कर्मियों से भरी तूफान गाड़ी बस में घुसी 

12 कर्मचारी हुए घायल, सभी को सीहोर एवं भोपाल किया रेफर

IMG 20230731 014100


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

आष्टा । आज रविवार शाम लगभग 6:00 बजे आष्टा अनुविभाग के जावर थाना अंतर्गत इंदौर भोपाल हाईवे पर सोल रिसोर्ट के पास मंदसौर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सहकारिता विभाग के युवा नियुक्त हुए कर्मियों के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सहकारिता के कर्मियों की एक तूफान गाड़ी क्र MP14 BE 1020 बस क्रमांक MP04 PA 4461 में पीछे से घुस गई। जिसमें तूफान में सवार सभी सहकारिता विभाग के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । इन सभी घायलों को उधर से जा रहे हैं पुलिस वाहन, मोके पर पहुची 108 वाहनों से सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया।

IMG 20230731 014138

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीहोर एवं भोपाल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मोहन सारवान, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, सुनीता कुमारी सहित स्थानीय प्रशासन पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

IMG 20230731 014206

उक्त घटना में जो लोग घायल हुए उनके नाम प्रतिभा द्विवेदी उम्र 27 वर्ष निवासी रीवा, वीरेंद्र सिकरवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वालियर, सुरभी जैन उम्र 25 वर्ष निवासी भोपाल, आयुषी राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वालियर,शैली चक्रधर उम्र 24 वर्ष उदयपुरा रायसेन,ज्योत्सना परमार उम्र 27 वर्ष निवासी मंदसौर, रेहाना बी उम्र 27 वर्ष चांदगढ़ मंदसौर, तनुजा गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी मंदसौर, बरखा उम्र 20 वर्ष निवासी भानपुरा, नेहा पंवार नीमच, किरण उम्र 26 मंदसौर, हेमन्त चोगने उम्र 54 मंदसौर है।इन सभी को सीहोर भोपाल रेफर किया गया है। मौके पर उपस्तिथ कर्मी पुष्पेन्द्र जाट पिता वेंकटेश जाट नीमच ने पुलिस को बताया की हम सभी जिला सहकारी बैंक मंदसौर नीमच की शाखाओं में पदस्थ लिपिक व अन्य कर्मी सहकारिता विभाग में कार्यरत है।

IMG 20230731 014232

बताया जाता है की ये सभी नई नियुक्ति वाले है इनको कल सीएम द्वारा प्रमाण पत्र सौपे जाने के कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल जा रहे थे तभी एक बस ने इनकी तूफान गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमे ये सभी 12 लोग घायल हो गए । 

घटना का दुखद पहलू

आज कि घटना का दुखद पहलू यह रहा कि मानवीय संवेदना खो चुके है आज के लोग, घायल युवा दर्द में कराह रहे थे ओर राहगीर मदद करने की जगह विडियो बना रहे थे। 

IMG 20230731 014304

Scroll to Top