लोक सेवा केंद्र पर सरकार ने घटाई प्रोसेसिंग फीस, अब 40 की जगह लगेंगे 20 रूपये

लोक सेवा केंद्र पर सरकार ने घटाई प्रोसेसिंग फीस, अब 40 की जगह लगेंगे 20 रूपये 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल : लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम में संचालित समस्त लोक सेवा केन्द्रों में प्रति आवेदन के लिए ली ला रही प्रोसेसिंग शुल्क राशि 40 रूपये को घटाकर 20 रूपये कर दिया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रोसेसिंग शुल्क 20 रूपये में से 15 रूपये लोक सेवा केन्द्र संचालक को और 5 रूपये जिला ई- गवर्नेस सोसायटी को दिए जायेंगे। यह आदेश 20 सितम्बर, 2023 से प्रभावशील होगा।

IMG 20230914 WA0031

Scroll to Top