वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की प्रदेश स्तरीय मीडिया प्रभारियों की बैठक 16 सितंबर को सतना में

वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की प्रदेश स्तरीय मीडिया प्रभारियों  की बैठक 16 सितंबर को सतना में

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की  मीडिया प्रभारीयो की प्रदेश स्तरीय बैठक 16 सितंबर दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे से कश्यप मैरिज हॉल रामा कृष्णा कॉलेज के पास भरहुत नगर सतना में आयोजित की गई है।

IMG 20230914 WA0036

उक्त जानकारी देते हुए वैश्य समाज युवा इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एंव मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री  उमाशंकर गुप्ता होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला मीडिया प्रभारी,संभाग मीडिया प्रभारी और संगठन के आपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में हरदा जिले से स्वदेश गंगवाल, राजीव जैन, संजय अग्रवाल, दीपक नेमा शामिल होंगे ।

IMG 20230913 WA0150

Scroll to Top