कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाया चंद्रयान 3 का मॉडल
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। नगर के सेंट मेरी को एजुकेशन स्कूल द्वारा गत 22 दिसंबर 2023 को आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के कैबिनेट मिनिस्टर्स ग्रुप द्वारा चंद्रयान 3 का 20 फीट का मॉडल बनाया गया। जिसकी तैयारी महज 8 दिन में पुरी हुई । जिसके मुख्य निर्माणकर्ता बच्चों में कनक नुनिहार ( हेड बॉय), प्रणय अग्रवाल, योगेश असरानी, शिवम पटेल, हितांशी बजाज, नेहल लोवंशी, अनुष्का मिश्रा थे।
स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में आये लोगों ने सभी बच्चों के मॉडल की सराहना की ओर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । बच्चों द्वारा हनुमंतिया टापू, कूनो नेशनल पार्क, बरंगी डेम, गोरखाल, कान्हा नेशनल पार्क, अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, टंटया भील, हरदा की शान घंटाघर के साथ ही आकर्षक रांगोली निर्मित की गई।