व्यापारी संघ हरदा के तत्वावधान सामाजिक संस्थाओं ने विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली

व्यापारी संघ हरदा के तत्वावधान सामाजिक संस्थाओं ने विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली

png 20220813 191712 0000


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : व्यापारी संघ हरदा के तत्वाधान में विशाल तिरंगा बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया। कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन के आव्हान पर जैन समाज,वैश्य समाज,महेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज,अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,मोबाइल रिटलेर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन कपड़ा एसोसिएशन, रेडीमेड एसोसिएशन बर्तन व्यवसायी,ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, एवम अन्य सभी व्यापारी संगठनो के द्वारा संयुक्त रूप में विशाल तिरंगा वाहन रैली नार्मदीय धर्मशाला से निकाली जो विभिन्न मार्गों से होती हुई रेल्वे स्टेशन पर स्थित विशाल तिरंगे के समक्ष समाप्त हुई।

भव्य तिरंगे के सानिध्य में राष्ट्रगान करके सभी ने ध्वज स्तम्भ पर पुष्प अर्पित किए और भारत माता की जय,वंदेमातरम के नारों के साथ जयघोष किया।अंत मे सफल आयोजन के लिए कैट जिलामंत्री राजेश अग्रवाल ने सभी संगठनो,सामाजिक संस्थाओं,व्यापारी बंधुओं का आभार प्रगट किया। इस विशाल वाहन रैली का स्वागत,जगह जगह पर विभिन्न व्यापारिक,सामाजिक,एवम राजनैतिक संगठनों के द्वारा किया गया,जिसके लिये  व्यापारी संघ के सभी व्यापारी संगठनो ने भी अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

1651557346 picsay

Scroll to Top