IMG 20250330 WA0298

वैश्य दिवस पर वैश्य महासम्मेलन ने निकाली नगर में बाईक रैली

टिमरनी। वैश्य महासम्मेलन (वैश्य समाज) के वैश्य बंधुओ ने संगठन के स्थापना दिवस पर खुशी मनाते हुए बाइक रैली निकाली। गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर वैश्य महासम्मेलन सामाजिक संघठन की वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में स्थापना हुई थी जो कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है।

संगठन की वर्षगांठ पर तहसील अध्यक्ष संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता सदस्यों ने टिमरनी नगरीय क्षेत्र में बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र से गांधी चौक, शीतला माता मंदिर ,सूर्या टावर , अग्रवाल भवन से होती हुई वापस भैरव बाबा मंदिर चौक पर जाकर सम्पन्न हुई । वैश्य एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वैश्य समाज के बंधुओ द्वारा यह रैली निकाली गई जिसमें संगठन के प्रखर जैन, अमित जैन, अंकुर अग्रवाल ,गिरीश अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, पुखराज जैन, सौरभ जैन ,मोनू जैन, विकेश गोयल, डॉ रितेश अग्रवाल,उत्तम सिंहल,अर्पित गर्ग,नीरज गर्ग,अमित गर्ग सहित अनेक वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।IMG 20250330 WA0027

Scroll to Top