वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई हरदा द्वारा मकर संक्रांती का त्यौहार मनाया

वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई हरदा द्वारा मकर संक्रांती का त्यौहार मनाया

IMG 20240121 WA0113


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई जिला हरदा द्वारा मकर संक्रांती का त्यौहार संभागीय प्रभारी अध्यक्ष श्रीमती माया सिंहल की उपस्थिती टॉऊन हॉल गार्डन में हर्षोल्लास से मनाया गया । उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रेनु जैन ने बताया कि इस दौरान सभी वैश्य बहनों का स्वागत हल्दी कुमकुम लगाकर किया गया एवं तिलगुड से मुंह मीठा कर उपहार बांटे गये।कार्यक्रम में महिलाओं ने तंबोला एवं अन्य खेले गये । गेम्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इनाम से श्रीमती नितिका अग्रवाल, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल को दिए गये। सभी वैश्य बहनों के जन्मदिवस पर केक काटा गया। 

IMG 20240121 WA0080

कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से पधारी आयुर्वेदिक डॉ. भारती शर्मा द्वारा आयुर्वेदिक का महत्व ओर सभी बीमारियों में आयुर्वेदिक का असर बताते हुए आयुर्वेद की दवाएँ बांटी गयी। इस अवसर पर जिला प्रभारी श्रीमती उषा गोयल, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनु जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला जैन एवं सभी वैश्य बहनों द्वारा सहयोग किया गया।

Scroll to Top