नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति को पात्रता अनुसार लाभ दिलाऐं  

नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

FB IMG 1707484311411


 लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। जिले के नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार दिलाने का प्रयास करें । उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने के निर्देश दिए । बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा सहित अन्य विभाग अधिकारी भी मौजूद थे।

IMG 20240209 WA0027

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विस्फोट की घटना के बाद ऐसे बच्चे चिन्हित करें, जिनके कि माता-पिता का निधन इस दुर्घटना में हो गया है। ऐसे बच्चों के पालन पोषण और शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी वे दौरे पर जाएं, तो दौरे के बाद उसकी रिपोर्ट जरूर भेजें। उन्होंने भ्रमण का रोस्टर बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

Scroll to Top